Jul 222024
 

२६ वा जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन 8, 9, 10 नवम्बर 2024, राजकोट (गुजरात)

आत्मीय यूनिवर्सिटी, कालवाड़ रोड

26 वा जीवन विद्या सम्मेलन में आपका हार्दिक स्वागत है !   सम्मेलन के मुख्य सत्र “शिक्षा” पर केन्द्रित रहेंगे| इसी के साथ देश भर के मित्रों से उनके अनुभव सुनना, बच्चों एवं युवकों से प्रेरणा दाई सत्र भी रहेंगे | 

सम्मेलन के “रजत जयंती” के शुभ अवसर पर हम सभी उत्सुक हैं – मध्यस्थ दर्शन के सन्दर्भों पर एक विशेष प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रसतावित है | 

तीन दिवसीय कार्यक्रम– Coming Soon  कृपया अपने सुझाव jvsammelan@gmail.com पर भेजें

पंजीकरण पत्र – Registration Form – Coming Soon (पंजीकरण फ़ोरम भरने के पूर्व अपने यातायात की जानकारी साथ रखें। फ़ोरम filling में यह आवश्यक सूचना है)

पूर्व सम्मलेन के झलक – YouTube Video

सम्मेलन मार्गदर्शिका

  1. जीवन विद्या सम्मेलन मार्गदर्शिका
  2. सम्मेलन क्रियान्वयन विधि (execution manual)

जीवन विद्या सम्मलेन  – उद्देश्य:

“मानवीय संस्कृति के अर्थ में विधि के स्थापन के उद्देश्य से किया गया प्रचार, प्रदर्शन, योग्यता अर्जन एवं उत्सव |  अर्थात, सम्मेलन शिक्षा, अध्ययन, आचरण के लिए प्रोत्साहन देता है 

उपरोक्त उद्देश्य से निम्न तीन धाराएं सम्मेलन में दृष्टि गोचर होते हैं:

  1. सूचना प्रसारण एवं आगामी योजना
    • योजना के ५आयाम में देश भर में केंद्र, समूहों के गति विधियों की संक्षिप्त जानकारी
    • आगामी लोकव्यापीकरण योजना पर चर्चा, विचार-विमर्श 
  1. विचार विमर्श एवं योग्यता अर्जन:
    • प्रस्तुतियों द्वारा मंच से व्यक्त होकर नवीन अध्येयताओं के लिए योग्यता अर्जन का अवसर
    • नवीन दिशाओं में विचार विमर्श के अवसर
  1. मैत्रीमिलन, संपर्क के लिए अवसर :
    • देश भर के मित्रों से परिचय, एक दुसरे का सम्पर्क, जुडना, उत्साहवर्धन
    • विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी, जुड़ना (networking), जिम्मेदारी वहन करने का अवसर

जीवन विद्या राष्ट्रिय सम्मेलन के रूप रेखा में निम्न वर्गों को ध्यान में रखना आवश्यक है

  1. ‘समाज’ के लोग – दर्शन के प्रचार के रूप में
  2. नवीन परिचित साथी – सुचना तथा उत्साह वर्धन
  3. अध्येयता – मंच से योग्यता अर्जन तथा जिम्मेदारी वहन
  4. अध्ययनशील प्रौढ़ मित्र – मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन देवें  
[gview file=”https://madhyasth-darshan.info/wp-content/uploads/2024/07/Adobe-Scan-22-Jul-2024.pdf”]
 July 22, 2024  News & Events