First Time here?
Completed Intro Workshop?
Want to start Formal Study?
'त्याग' एवं 'भोग' के मार्ग हम मानवों के लिए सार्थक नहीं हुए हैं | आध्यात्मवाद एवं भौतिकवाद मानव प्रयोजन को स्पष्ट नहीं कर पायें |
मानव को यदि इस धरती पर रहना है, वर्तमान के जीवन शैली पर पुनर विचार करना ही होगा |
सहअस्तित्व नित्य वर्तमान और प्रभावी है |
मानव धर्म एक है, मानव जाति एक है |
The study related to the knowledge of the conscious 'jeevan' was obtained via the method of 'existence-based human-centered contemplation'. Such attainment was received by A.Nagraj, a resident of Bhajnashram, Amarkantak (MP, India).
I, Nagraj, hereby testify that I have understood 'existence-based human-centered contemplation' through sadhana, samadhi and sanyama. (method of meditation). I did sadhana (perseverence) on this basis. The (Vedantic) scriptures state that the world is born from (pervasive) Brahman and that 'Brahman' is true (satya), while the world is 'false' (mithya). I undertook sadhana driven by this enquiry.
(However) When I studied entire existence in the state of 'sanyam', it was revealed that nothing is born from Brahman. Entire nature is working in (pervasive) Brahman.
According to materialist tradition, consciousness is an outcome of material processes. Whereas Ishwara-God centric thought says matter is born from consciousness. It has been discovered that this imagination of 'genesis' itself is wrong. It has been found that 'Coexistence' (of matter, conscious and consciousness) is always present, and this is the ultimate truth.
I indentified and understood the following three aspects as having been missing from the 'idealistic' and 'materialistic' approaches of the past: (1) Knowledge of existence in the form of co-existence, (2) Knowledge of the conscious entity 'jeevan', & (3) Knowledge of humane conduct.
Every community to date has had some ideas about the aspect of 'humane conduct'. When assessed at the end of twentieth century, it is seen that the conduct of a particular community is not acceptable to all human beings. (is not universal).
'Existence based human-centric thinking' became cognizable to human beings in the first decade of the twenty first century. Some scholars, scientists and lay people have begun accepting it. This made my mind accept that this is suitable for all human beings.
It is on this basis that I have tried to present it before humankind. I hope this benefits everyone.
- A.Nagraj, 2009.
जीवन ज्ञान संबंधी अध्ययन अस्तित्व मूलक मानव केंद्रित चिंतन विधि से प्राप्त हुआ। ऐसी प्राप्ति ए. नागराज, भजनाश्रम, अमरकंटक (म.प्र. भारत) निवासी को प्राप्त हुआ।
मैं, नागराज, बता रहा हूँ कि साधना समाधि संयमपूर्वक अस्तित्वमूलक मानव केंद्रित चिंतन मुझे समझ में आया । मैं इस आधार पर साधना किया। ब्रह्म से जगत पैदा हुआ, ब्रह्म सत्य जगत मिथ्या कहा जाता है शास्त्रों में । इस जिज्ञासावश मैं साधना किया। संयमपूर्वक जब संपूर्ण अस्तित्व को अध्ययन किया अध्ययन विधि से, तब ये पता चला ब्रह्म से कोई चीज पैदा नहीं हुआ है। (व्यापक रूपी) ब्रह्म में संपूर्ण प्रकृति काम कर रहा है।
भौतिकवादी विचार परम्परा के अनुसार, संरचना के आधार पर चेतना निषपत्ती बताई जाति है, जबकि इश्वरवादी विचार के अनुसार चेतना से वस्तु की निषपत्ती बताई जाति है | इन दोनों का शोध करने के उपरांत, पता लगा की सहअस्तित्व (जड़, चैतन्य एवं चेतना) नित्य वर्तमान, परम सत्य है | इसमें उत्पत्ति की कल्पना ही गलत हो गयी |
विगत से, दोनों विधा से, आदर्शवादी, भौतिक विधा से, किये गये अध्ययन में छूटे हुए मुद्दे तीन बिंदुओं में मुझे समझ में आए, (1) सह अस्तित्वरूपी अस्तित्व दर्शन ज्ञान, (2) चैतन्य रूपी 'जीवन' ज्ञान, (3) मानवीयतापूर्ण आचरण ज्ञान।
मानवीयतापूर्ण आचरण ज्ञान संबंधी बात पर सभी समुदाय कुछ कुछ सोचा। किसी समुदाय का आचरण सर्वमानव को स्वीकार नहीं, यह आंकलन बीसवी शताब्दि के अंत तक हुआ।
इक्कीसवी शताब्दि के प्रथम दशक में अस्तित्व मूलक मानव केंद्रित चिंतन मानव गोचर होने लगा। कुछ ज्ञानी, विज्ञानी, अज्ञानियों में स्वीकृत होने लगा। इससे मेरा मन यह स्वीकार किया यह सर्वमानव उपयुक्त है।
इसी आधार पर सर्वमानव सम्मुख प्रस्तुत करने का प्रयत्न किया। आशा है इससे सर्वमानव उपकृत हो।
- ए. नागराज २००९
"Existence is Coexistence": A new discovery of consciousness: Living in Harmony in Self, Family, Society & Nature.