Oct 062023
 

Location: Step Auditorium, Atmiya University, Rajkot, Gujarat PIN – 360005

Date: 1 Nov – 8 Nov 2023

Prabodhak: श्री योगेश शास्त्री

Language: Hindi

Phone/Email: 

जिगर रत्नोत्तर
+91- 9099076139
चेतना गोहिल
+91 -9879372269

Registration Link: http://bit.ly/AUJVSHIVIR

 

All Shivirs

About Jeevan Vidya Shivir

शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री  /  Resources for after the workshop

Invitation Note

“मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद” के प्रणेता
श्रद्धेय ए. नागराजजी द्वारा प्रतिपादित,
जीवन विद्या परिचय कार्यशाला

गहन अनुसंधान के आधार पर जीवन के उद्देश्य और इसे पाने के पथ की स्पष्ट समझ। सदा सुखी रहने के लिए तात्त्विक-तार्किक-व्यावहारिक समझ।

दिनांक :
01-November 2023 (बुधवार) सुबह 9 बजे से.. 08-November -2023 (बुधवार) दोपहर 1 बजे तक।

प्रबोधक: श्री योगेश शास्त्री

भाषा: हिंदी

स्थल: Step Auditorium, Atmiya University, Rajkot, Gujarat PIN – 360005

गूगल लोकेशन मेप:

https://maps.app.goo.gl/FZYgJVfETVbpDWac6

==============================

टिप्पणी:
(1) यह कोई “व्याख्यान/उपदेश” का कार्यक्रम नहीं है। कोई “त्वरित-सुधार” के कदम या “इसे करें या न करें” ऐसे निर्देश नहीं हैं। यह कार्यशाला किसी व्यक्ति/वस्तु का प्रचार भी नहीं है ।
यह कार्यशाला में अस्तित्वगत वास्तविकताओं को समझने का प्रस्ताव दिया जाएगा और संवाद के माध्यम से समझने की कोशिश की जाएगी । कार्यशाला में आपके प्रतिभाव का पूरा सम्मान होगा।

(2) बैठने की व्यवस्था, कुर्सियों और तकियों की होगी, जिससे आप एक आरामदायक स्थिति में समझने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।

(3) दैनिक कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा । जलपान और भोजन के अवकाश के साथ डेढ़ / दो घंटे के सत्र होंगे। हर शाम सायं भोजन से पहले समूह में गोष्ठी (समूह चर्चा) होगी।

(4) कार्यशाला में पुस्तकें, योगासन, प्राणायाम, खास पूजापाठ या किसी व्यक्तिकी पूजा नहीं होगी, इसलिए कोई विशेष पुस्तकें, विशेष वस्त्र या अन्य सामग्री लाने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन चूंकि कार्यशाला स्थल एक शैक्षणिक संस्थान है, इसलिए सम्मानजनक पोशाक जरूरी है।

(5) इस कार्यशाला के प्रबोधक यह काम केवल अपनी खुशी के लिए करते हैं, इसलिए कार्यशाला नि:शुल्क है।

(6) राजकोट के बाहर से आने वाले मित्रों के रहने की सुविधा कार्यशाला स्थल (Atmiya University) पर ही non-ac 4 person par room से रहेगी, जिसमे स्त्री और पुरुषों की रहने की अलग अलग व्यवस्था रहेगी । Due to limited seats for accommodation, accommodation will be provided on a first come, first serve basis.

(7) कार्यशाला से अधिकतम मूल्य प्राप्त करने के लिए, आपकी पूर्णकालीन अविक्षिप्त उपस्थिति वांछनीय है। (इसलिए विश्व विद्यालय और राजकोट के स्थानीय शिविरार्थी रात का खाना कार्यक्रम के स्थल पर साथ में ही कर सकते है। मात्र रात्रि निवास के लिए घर जाएंगे।)

8 दिनों के केवल भोजन के खर्चे पर आप निम्नानुसार सहयोग राशि दे सकेंगे । (कार्यशाला में हिस्सा लेने के लिए यह राशि भी कोई बाधक बिन्दु नहीं है)।
Rs.2000/- With Accommodation per person for 8 day with all meal ( Limited Seat Available)
Rs.1600/- Without Accommodation Lunch + Dinner per person for 8 day
Rs.800/- Without Accommodation Lunch per person for 8 day

हम आशा करतें है कि पारिवारिक एवं सामाजिक मंगल के लिए आप सपरिवार पधारें ।

आपकी प्रतीक्षा सह धन्यवाद।
जीवन विद्या परिवार, आत्मीय विश्व विद्यालय, ।

==============================

पंजीकरण

फॉर्म लिंक : http://bit.ly/AUJVSHIVIR

यदि किसी को फॉर्म भरना अनुकूल नहीं है, तो वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके भी पंजीकरण करा सकते है।

जिगर रत्नोत्तर
+91- 9099076139
चेतना गोहिल
+91 -9879372269
==============================
==============================

यह कार्यशाला क्या है, इसकी रूपरेखा जानने के लिए क्लिक करें:
http://bit.ly/AboutParichay

==============================

यह कार्यशाला लोगों के जीवन को कैसे प्रभावित एवं प्रेरित करती है, यह जानने के लिए क्लिक करें:
https://www.jeevanvidhya.com/impact.php

 

 October 6, 2023  workshops
en English
X