Jeevan Vidya Prathmik Parichay Shivir
Location: संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस , (समर्थ डायमंड), स्टेट हाईवे 215 , पालड़ी रोड , विसनगर, गुजरात , PIN – 384315
Date: 2-9 May 2024
Prabodhak: श्री सोम त्यागी जी
Language: हिन्दी
Phone/Email: देवांग भैया +91-9998050056
Registration Link: https://bit.ly/jv_ps_may24
All Shivirs
About Jeevan Vidya Shivir
- परिचय शिविर क्या है ? | About the Intro Workshop (English)
- What the Shivir/Workshop Offers you…
- 7 Day Syllabus | ७ दिवसीय पाठ्यक्रम
- Parichay Shivir Site (Workshops intro Site)
शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री / Resources for after the workshop
Invitation Note
प्रिय मित्रों ,
नमस्कार ।
आप सभी को विदित करते हुए मैं परम प्रसन्न्ता की अनुभूति कर रहा हूँ ।
विसनगर में हमारे कार्यस्थल (समर्थ डायमंड) पर दो कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है ।
तारीख:
02 मई से 09 मई (2024)
~~~~~~
एक ही स्थल पर दो अलग अलग सभागृह में समांतर दो कार्यक्रम चलेंगे ;
1. संस्कार सभागृह में : जीवनविद्या परिचय शिबिर (सोमभाई त्यागीजी द्वारा) (जो नए लोगों के लिए है या जिन्होंने 3 से कम परिचय शिविर किया हुआ है। ) (पंजीकरण के लिए :- https://bit.ly/jv_ps_may24 )
2. संवाद सभागृह में : चेतना विकास मूल्य शिक्षा शिविर (श्री महेन्द्र भैया) (अध्ययन शिबिर) ( जो अध्ययन में लगे हुए है या लगना चाहते है, जिन्होंने 3 से ज्यादा परिचय शिविर किया हुआ है। )(पंजीकरण के लिए :- https://bit.ly/cvm_may24 )
~~~~~~
सुचारू व्यवस्थापन की दृष्टि से,
दोनों कार्यक्रमों की घोषणा अलग अलग संदेश से होगी और पंजीकरण फॉर्म भी अलग ही है, जिसकी लिंक संदेशमें रखी जाएगी ।
कृपया अपने मित्रों को भी अवगत कराएं ।
धन्यवाद,
दशरथ पटेल
जीवनविद्या परिवार ,
समर्थ डायमंड, विसनगर