Jeevan Vidya Prathmik Parichay Shivir
Location: सेवा धाम, नन्दन पहाड़ के पास, देवघर
Date: 29 Sep – 2 Oct 2023
Prabodhak: श्री अंकित पोगुला भैया
Language: Hindi
Phone:
सम्पर्क: 9006524602
8427376959
All Shivirs
About Jeevan Vidya Shivir
- परिचय शिविर क्या है ? | About the Intro Workshop (English)
- What the Shivir/Workshop Offers you…
- 7 Day Syllabus | ७ दिवसीय पाठ्यक्रम
- Parichay Shivir Site (Workshops intro Site)
शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री / Resources for after the workshop
Invitation Note
आमंत्रण
*********
जीवन विद्या परिचय शिविर
दिनांक: 29 सितम्बर से 02 अक्टूबर
स्थान: सेवा धाम, नन्दन पहाड़ के पास, देवघर
माननीय,
क्या हम शिकायत मुक्त और अभाव मुक्त हो सकते हैं ?
क्या हम ज़िन्दगी की सभी हक़ीकत और व्यवस्था को समझ सकते हैं?
क्या हम अपनी जिंदगी की पहेली को सुलझा कर इसे एक ऐसी दिशा दे सकते हैं जिससे कि हमारी चाहतें पूरी हो जाएं?
मध्यस्थ दर्शन (प्रणेता- ए नागराज) अनुप्राणित,
जीवन विद्या परिचय शिविर,
सभी प्रकार के द्वंद्व को खोलकर
प्रश्न मुक्ति, अभाव मुक्ति और शिकायत मुक्ति का दावा करता है।
आपका सहर्ष स्वागत है!
इस दृष्टि को अपनाकर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था ने,
देश के कई विश्व-विद्यालयों ने,
UGC ने अपनी शिक्षा योजना को विकसित किया है और करने में लगे हैं।
इस शिविर में प्रबोधन के लिए, प्रेरणा विद्यालय, मानव तीर्थ, छत्तीसगढ़ से *श्री अंकित पोगुला भैया, जो कि पिछले 15 वर्षों से चेतना विकास मूल्य शिक्षा में अपना मन-तन धन समर्पित किये हुए हैं, हमारे बीच उपस्थित रहेंगे और उपर्युक्त प्रश्नों को उत्तरित करेंगे।
साभार
*******
देवघर जीवन विद्या अध्ययनशील परिवार।
शिविर कार्यक्रम:
प्रातः 09:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
(भोजन की व्यवस्था उपलब्ध)
नोट: शिविर के लिये प्रबोधक का कोई शुल्क नहीं है।
बल्कि, प्रबोधक अपने व्यक्तिगत खर्च से ही शिविर में अपना योगदान देते हैं।
तथापि, भोजन एवं आवास की व्यवस्था में हम सभी की व्यक्तिगत भागीदारी अपेक्षित है।
सम्पर्क: 9006524602
8427376959
शिविर में प्रवेश पाने के लिये नीचे दिये गए Online form को भरना आवश्यक है:-