Aug 112023
 

Jeevan Vidya Prathmik Parichay Shivir

Location: जैन धर्मशाला, NH 58, बद्रीनाथ, उत्तराखंड – 246422

Date: 16 – 24 October 2023
Prabodhak: Sh. Surendra Pal Ji
Language: Hindi

Phone: 

*1) विनुभाई मांडविया – 98258 05054*
*2) हिमांशुभाई बहुगुणा- 73071 11143*
*3) कमल मंगल – 96240 00855*

All Shivirs

About Jeevan Vidya Shivir

शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री  /  Resources for after the workshop

Invitation Note

जीवनविद्या अध्ययन बिंदु शिबिर – 2023 (बद्रीनाथ)
(आधार : मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद, प्रणेता श्री ए नागराज)

प्रबोधक – श्री सुरेन्द्रपाल भैयाजी
दिनांक: 16 अक्टूबर से 24, अक्टूबर 2023
*स्थान – :जैन धर्मशाला, NH 58, बद्रीनाथ, उत्तराखंड – 246422*
लोकेशन: https://g.co/kgs/q3XJq8

नोट :-
– यह 9 दिन का आवासीय शिविर है|
– शिबिर नि:शुल्क है , लेकिन रहने और खाने के लिए आपका योगदान अपेक्षित है।
– सहयोग राशि : 11,000 प्रति व्यक्ति
– आश्रम में शिबिर हे इसलिए आश्रम की मानसिकता और उसके अनुरूप कपडे अनिवार्य रहेंगे|
– सभी को निवेदन है कि 15 तारीख को शाम तक सभी आ जाइये, शिबिर 24 तारीख शाम को पूरी हो जाएगी। 25 को सुबह का नाश्ता साथ मे करके विदाई लेंगे |
– जो लोग इस शिबिर में शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित फॉर्म लिंक को भरें|
– फॉर्म का लिंक: https://forms.gle/rucAT4BLFGabTdz46
– फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होने पर कृपया नीचे दिए गए संपर्क नंबर पर कॉल करें।

संपर्क:
*1) विनुभाई मांडविया – 98258 05054*
*2) हिमांशुभाई बहुगुणा- 73071 11143*
*3) कमल मंगल – 96240 00855*

Website www.jvconnect.info

शिविर में 15 तारीख शाम में पहुंच जायें।
ट्रैव्लिंग अंगे कोई भी प्रश्न के लिए हिमांशुभाई से संपरक करे|
शिविर निःशुल्क है पर भोजन एवं रहने की व्यवस्थाओं हेतु योगदान अपेक्षित है।
शिविर में भाग लेने के लिए योगदान राशि बाधा नहीं है।

 August 11, 2023  workshops
en English hi Hindi