Madhyasth Darshan-Adhyayan Shivir (समाधानात्मक भौतिकवाद (अध्याय 9 के उपरांत), व्यवहारात्मक जनवाद)
Location: संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस , (समर्थ डायमंड), स्टेट हाईवे 215 , पालड़ी रोड , विसनगर , गुजरात , PIN – 384315
https://goo.gl/maps/8BTFRCbEPx1CtsfK7
Dates: 27-May 2023 (शनिवार) सुबह 9 बजे से 3-June 2023 (शनिवार) दोपहर 1 बजे तक।
Prabodhak: श्री अजय जैन
Language: Hindi
Registration Link: https://jv.samarth.group/jvregform
Phone: मनन पटेल: +91-81550-36934
Invitation Note
श्रद्धेय ए. नागराजजी द्वारा प्रस्तावित “मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद” का अध्ययन शिविर
विषय वस्तु:
1. समाधानात्मक भौतिकवाद (अध्याय 9 के उपरांत )
2. व्यवहारात्मक जनवाद
दिनांक :
27-May 2023 (शनिवार) सुबह 9 बजे से
3-June 2023 (शनिवार) दोपहर 1 बजे तक।
प्रबोधक: श्री अजय जैन
भाषा: हिंदी
स्थल: संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस , (समर्थ डायमंड), स्टेट हाईवे 215 , पालड़ी रोड , विसनगर , गुजरात , PIN – 384315
लोकेशन मेप:
https://goo.gl/maps/8BTFRCbEPx1CtsfK7
=======================
टिप्पणी:
(1) दैनिक कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा । जलपान और भोजन के अवकाश के साथ डेढ़ / दो घंटे के सत्र होंगे। हर शाम सायं भोजन से पहले समूह में गोष्ठी (समूह चर्चा) होगी।
(2) शिविर स्थल एक व्यावसायिक संस्थान है, इसलिए सम्मानजनक पोशाक जरूरी है।
(3) विसनगर के बाहर से आने वाले मित्रों के रहने की सुविधा शिविर स्थल (समर्थ हाउस) पर ही AC डोरमेटरी हॉल पर रहेगी, जो नि:शुल्क है और स्थानीय परिवार के घर (Non -AC) पर भी कोई रुकना चाहे तो वो सुविधा भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाईगी।
शिविर से अधिकतम मूल्य प्राप्त करने के लिए, आपकी पूर्णकालीन अविक्षिप्त उपस्थिति वांछनीय है। (इसलिए विसनगर के स्थानीय शिविरार्थी भी नाश्ता और रात का खाना, शिविर स्थल पर साथ में ही लेंगे। मात्र रात्रि निवास के लिए अपने घर जाएंगे।)
8 दिनों के केवल भोजन के खर्च पर आप निम्नानुसार सहयोग राशि दे सकेंगे । (शिविर में हिस्सा लेने के लिए यह राशि भी कोई बाधक बिन्दु नहीं है)।
पूरे शिविर के लिए, अनुमानित अपेक्षित सहयोग : ₹1500/- प्रति व्यक्ति ।
(4) किसी को पारिवारिक AC रूम चाहिए तो उपरोक्त सहयोग राशि के उपरांत (रूम की क्षमता के अनुरूप) एक्स्ट्रा ₹ 700 से 1000 प्रति रूम प्रतिदिन रकम के साथ सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी संख्या मर्यादित है, इसलिए पहले से मनन पटेल (81550 36934) का संपर्क करे।
हम आशा करतें है कि पारिवारिक एवं सामाजिक मंगल के लिए आप अन्य अध्ययनार्थी को भी सूचित करे और पधारें ।
आपकी प्रतीक्षा सह धन्यवाद।
जीवन विद्या परिवार, समर्थ डायमंड विसनगर ।
========================
पंजीकरण
फॉर्म लिंक : https://jv.samarth.group/jvregform
यदि किसी को फॉर्म भरना अनुकूल नहीं है, तो वह नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करके भी पंजीकरण करा सकते है।
मनन पटेल
+91-81550-36934
All Shivirs
About Jeevan Vidya Shivir
- परिचय शिविर क्या है ? | About the Intro Workshop (English)
- What the Shivir/Workshop Offers you…
- 7 Day Syllabus | ७ दिवसीय पाठ्यक्रम
- Parichay Shivir Site (Workshops intro Site)