जीवन विद्या प्राथमिक परिचय शिविर
Location: तपोवन आश्रम, चिन्मय मिशन, उजेली, उत्तरकाशी (उत्तराखंड)
Date: 16-23 अक्तूबर 2024
Prabodhak: श्रीमती निताशा त्यागी, श्री सोमदेव त्यागी, श्री राजेश बहुगुणा
Language: हिंदी
Phone/Email: अवधेश पटेल-7000614366, हिमांशु बहुगुणा-7307111143, राजेश बहुगुणा-99977187392, दशरथ भाई पटेल-9167210151, विनुभाई मांडविया-9825805054
Registration Link: https://bit.ly/jvuk24
Invitation Note
घोषणा : जीवन विद्या परिचय शिविर
दिनांक : 16-23 अक्तूबर 2024
• यह 8 दिन का आवासीय शिविर है।
• शिविर नि:शुल्क है, लेकिन रहने और खाने के व्यय के लिए आपका योगदान अपेक्षित है। सहयोग राशि : 11,000 प्रति व्यक्ति है ।
• आश्रम में शिविर है इसलिए आश्रम के नियमों के अनुसार, बहनों तथा भाईजी की रहने की व्यवस्था अलग-अलग कमरों में होगी।
• आश्रम के नियमों के अनुसार आश्रम परिसर में शार्टस और स्लीवलेस वस्त्र पहनने की अनुमति नहीं है ।
• आश्रम में रात 10 बजे बाद प्रवेश नहीं दिया जाता । आगमन के दिन कुछ छूट मिल सकती है ।
• सभी से निवेदन है कि 15 अक्तूबर तारीख को शाम तक सभी आ जाइये, शिविर 16 अक्तूबर को प्रातः 9:00 बजे प्रारंभ होगा और 23 अक्तूबर साँय 6:00 बजे संपन्न होगा । 24 अक्तूबर को सुबह का नाश्ता साथ में करके विदा लेंगे ।
• स्थानीय निवासी जो अपने घर से आना-जाना कर सकते हैं, उनसे किसी भी तरह की सहयोग राशि अपेक्षित नहीं है ।
• शिविर में स्थान सीमित होने के कारण गूगल फार्म पर पंजीकरण अनिवार्य है ।
गूगल फार्म लिंक – https://bit.ly/jvuk24
• शिविर स्थल लोकेशन – https://goo.gl/maps/88PfsvbJVxcbB5fbA
Call for Whatsapp link.
All Shivirs
About Jeevan Vidya Shivir
- परिचय शिविर क्या है ? | About the Intro Workshop (English)
- What the Shivir/Workshop Offers you…
- 7 Day Syllabus | ७ दिवसीय पाठ्यक्रम
- Parichay Shivir Site (Workshops intro Site)
शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री / Resources for after the workshop