अध्ययन शिविर 2025 (तीन माह) अभ्युदय संस्थान धनौरा, हापुड़ (NCR) 29 जून से 26 सितंबर 2025
Location: अभ्युदय संस्थान धनौरा, हापुड़ (NCR)
Date: 29 जून से 26 सितंबर 2025
Prabodhak: 29 जून से 5जुलाई अध्ययन बिंदु शिविर सोम त्यागी भैया, 6 जुलाई से 15 जुलाई मानव व्यव्हार दर्शन अशोक गोपाला भैया, 16 जुलाई से 25 जुलाई मानव व्यव्हार दर्शन श्रवण शुक्ल भैया, 26 जुलाई से 3 अगस्त मानव व्यव्हार दर्शन राकेश गुप्ता भैया, 4 अगस्त से 14 अगस्त समाधानात्मक भौतिकवाद संजीव चोपड़ा और अजय जैन भैया, 15 अगस्त से 21 अगस्त मानव कर्म दर्शन योगेश शास्त्री भैया, 22अगस्त से 28 अगस्त मानव कर्म दर्शन रविकांत भैया, रणसिंह आर्य जी, भारत भूषण त्यागी जी, 29 अगस्त से 4 सितम्बर मानव अभ्यास दर्शन सुरेन्द्र पाल भैया, 4 सितम्बर से 11 सितम्बर मानव अभ्यास दर्शन सुवर्णा दीदी, 12 सितम्बर से 18 सितम्बर मानव अनुभव दर्शन श्रीराम भैया, 19 सितम्बर से 26 सितम्बर अध्ययन प्रक्रिया एवं समापन श्रीराम
Language: हिंदी
Phone/Email: 1. संजीव त्यागी 9313085631 2. चंद्रांश यादव 7982686494 3. यश त्यागी 8373970577
Registration Link: https://shorturl.at/D8yRX
Invitation Note
अध्ययन शिविर 2025 (तीन माह) हापुड़
स्थान: अभ्युदय संस्थान धनौरा, हापुड़ (NCR)
दिनांक: 29 जून से 26 सितंबर 2025
स्रोत: मध्यस्थ दर्शन, सह-अस्तित्ववाद
प्रणेता: श्री ए. नागराज जी
Registration link: https://shorturl.at/D8yRX
Location: https://shorturl.at/v3oxd
सूचना:
– यह आवासीय शिविर है
– शिविर में प्रबोधन वाला पक्ष निःशुल्क है, लेकिन रहने और खाने के लिए अपेक्षित सहयोग राशि: 300/- प्रति व्यक्ति प्रतिदिन
– कम से कम एक परिचय शिविर किये हों तो ठीक रहेगा
– अपनी अनुकूलता अनुसार किसी भी पुस्तक या प्रबोधक के साथ अध्ययन हेतु आ सकते हैं
संपर्क:
1. संजीव त्यागी 9313085631
2. चंद्रांश यादव 7982686494
3. यश त्यागी 8373970577
All Shivirs
About Jeevan Vidya Shivir
- परिचय शिविर क्या है ? | About the Intro Workshop (English)
- What the Shivir/Workshop Offers you…
- 7 Day Syllabus | ७ दिवसीय पाठ्यक्रम
- Parichay Shivir Site (Workshops intro Site)
शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री / Resources for after the workshop