Mar 162024
 

Location: अभ्युदय संस्थान,धनौरा, हापुड़ (Delhi-NCR)

Date:11 जुलाई से 10 अक्तूबर 2024

Prabodhak: various

Language: हिन्दी

Phone/Email: 

  1. श्री अरिस्टो महाजन जी (दिल्ली) 9811318494
  2. श्री श्रवण शुक्ल जी (दिल्ली) 8826957174
  3. श्री संजीव चोपड़ा जी (दिल्ली) 9811141311
  4. श्री संजीव त्यागी जी (हापुड़) 9313085631
  5. श्री सूर्य प्रताप जी (हापुड़) 7388295583

आमंत्रण कर्ता

  1. श्री भारत भूषण त्यागी जी (NCR) 8755449866
  2. श्री विनुभाई जी मांडविया जी (सूरत) 98258 05054
  3. श्री कमल मंगल जी (अहमदाबाद) 96240 00855
  4. श्री दशरथभाई जी पटेल  (अहमदाबाद)  91672 10151
  1. डॉ0 अनिल तेवतिया जी (शिक्षा विभाग दिल्ली) 9891115415
  2. श्री उम्मेद नाहटा जी (मुंबई) 9979877202
  3. श्री राहुल महाजन जी (दिल्ली) 9810991666
  4. श्री जय प्रकाश शर्मा जी (गाजियाबाद)9810721612

Registration Link: https://shorturl.at/JWZ28

All Shivirs

About Jeevan Vidya Shivir

शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री  /  Resources for after the workshop

Invitation Note

घोषणा:

अध्ययन शिविर (3 माह)

वर्ग-1

(नए अध्ययनार्थियों के लिए)

11 जुलाई से 10 अक्तूबर 2024

 

अभ्युदय संस्थान धनौरा, हापुड़ (NCR)

(मानवीय शिक्षा शोध एवं अध्ययन केंद्र)

आधार:- मध्यस्थ दर्शन,  प्रणेता:- श्रद्धेय श्री ए० नागराज जी

 

विशेष शुभ सूचना :

इस तीन माह के अध्ययन शिविर मे सभी प्रबोधक मित्र दर्शन के सभी पुस्तकों को शिविर के स्वरूप में प्रस्तुत करेंगें I

 

  • इस सत्र का उद्देश्य दर्शन से जुड़ने वाले नए मित्रों के लिए वांग्मय को पढ़कर समझने की प्रक्रिया को सुगम बनाना है।
  • साथ ही पुराने सभी मित्र अपने समय की उपलब्धता के अनुसार इस अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में योगदान देने व स्वयं लाभान्वित होने के लिए सपरिवार आमंत्रित हैं।
  • इस शिविर में श्री सोम भाई जी, श्री श्रवण शुक्ल जी, श्री संजीव चोपड़ा जी, श्री संजीव त्यागी जी और श्री राहुल महाजन जी अधिकतर समय उपलब्ध रहेंगे और सभी पुस्तकों के अध्ययन में सहयोग करेंगे

 

अध्ययन कार्यक्रम :

11 जुलाई—– उद्घाटन  – उद्घाटन सत्र में सुश्री अंबा दीदी, श्री साधन भाई जी, श्री हिमांशु गुप्ता जी (Secretary CBSE New Delhi) व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे

 

1.परिचय शिविर overview और अध्ययन विंदु overview

(11 से  24 जुलाई)

  • श्री सोम भाई जी
  • श्री संजीव चोपड़ा भाई जी
  • श्री श्रवण शुक्ल भाई जी

 

  1. मानव व्यवहार दर्शन

(25 जुलाई से 21 अगस्त)

सत्र 1: 25 से 30 जुलाई तक पठन

  • श्री अशोक भाई जी

(31 जुलाई से 7 अगस्त)

सत्र 2: 8 से 13 अगस्त तक पठन

  • श्री साधन भाई जी

(14 से 21 अगस्त)

 

  1. समाधानात्मक भौतिकवाद

(22 अगस्त से 2 सितम्बर)

सत्र : 22 से 27 अगस्त तक पठन

  • श्री सुरेन्द्र पाल भाई जी

(28 अगस्त से 2 सितंबर)

 

  1. अनुभवात्मक अध्यात्मवाद

(3 से 14 सितम्बर)

सत्र : 3 से 8 सितम्बर तक पठन

  • श्री बाल मुकुंद भाई जी

(9 से 14 सितम्बर)

 

  1. आवर्तनशील अर्थशास्त्र

(15 से 26 सितम्बर)

सत्र 1: 15 से 19 सितम्बर तक पठन

  • श्री अजय जैन भाई जी

(20 से 24 सितम्बर)

सत्र 2:   (25 से 26 सितम्बर)

  • श्री भारत भूषण भाई जी

*  श्री रण सिंह भाई जी

 

  1. अभ्यास दर्शन

(27 सितम्बर से 6 अक्टूबर तक)

सत्र : 27 से 30  सितंबर तक पठन

  • श्री सुवर्णा दीदी जी

(1 से 6 अक्टूबर )

 

  1. प्रस्तुति

(7 से 10 अक्टूबर)

  • दिल्ली-NCR टीम व अन्य उपलब्ध प्रबोधकगण

10 अक्तूबर———– समापन

 

लोकेशन :

अपने वाहन से आने के लिए: https://bit.ly/3xQvkYe

सार्वजनिक वाहन से आने के लिए: https://bit.ly/3EEaY8C

– नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 65 किलोमीटर दूरी पर

– दिल्ली एयरपोर्ट से 75 किलोमीटर की दूरी पर

– रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से कैब की सेवा उपलब्ध है।

– आनंद विहार बस अड्डे से हापुड़ तक की नॉन ए0सी0 बस मिलती है।

– आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी बस अड्डा है यहां से हर आधे घंटे पर हापुड़ के लिए नॉन ए0सी0 बस सेवा उपलब्ध है।

– गाजियाबाद के शहीद स्थल नया बस अड्डा मेट्रो स्टेशन के नीचे से हापुड़ की बस मिलती है I

– हापुड़ से अभ्युदय संस्थान धनौरा की दूरी 3 किलोमीटर है वहां के लिए अम्बेडकर चौक से रिज़र्व ऑटो टैक्सी मिल जाती है।

नोट:

– यह अध्ययन शिविर है, जो भी शिविर में आना चाहते हैं उनके लिए कम से कम एक जीवन विद्या परिचय शिविर करना बहुत ही जरुरी है, जो भी परिचय शिविर किये हों कृपया वही रजिस्ट्रेशन करवाये

– यह तीन माह का आवासीय शिविर है।

– शिविर निःशुल्क है, लेकिन भोजन व अन्य व्यय हेतु योगदान अपेक्षित है।

– अपेक्षित योगदान राशि: रु0 300/- प्रति व्यक्ति प्रतिदिन

– शिविर में भाग लेने के लिए योगदान राशि कोई बाधा नहीं है।

– जो लोग इस शिविर में शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित फॉर्म लिंक को भरें ।

Registration फॉर्म का लिंक : https://shorturl.at/JWZ28

 

– फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होने पर कृपया नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

संपर्क:

  1. श्री अरिस्टो महाजन जी (दिल्ली) 9811318494
  2. श्री श्रवण शुक्ल जी (दिल्ली) 8826957174
  3. श्री संजीव चोपड़ा जी (दिल्ली) 9811141311
  4. श्री संजीव त्यागी जी (हापुड़) 9313085631
  5. श्री सूर्य प्रताप जी (हापुड़) 7388295583

आमंत्रण कर्ता

  1. श्री भारत भूषण त्यागी जी (NCR) 8755449866
  2. श्री विनुभाई जी मांडविया जी (सूरत) 98258 05054
  3. श्री कमल मंगल जी (अहमदाबाद) 96240 00855
  4. श्री दशरथभाई जी पटेल (अहमदाबाद)  91672 10151
  1. डॉ0 अनिल तेवतिया जी (शिक्षा विभाग दिल्ली) 9891115415
  2. श्री उम्मेद नाहटा जी (मुंबई) 9979877202
  3. श्री राहुल महाजन जी (दिल्ली) 9810991666
  4. श्री जय प्रकाश शर्मा जी (गाजियाबाद)9810721612
 March 16, 2024  workshops