A presentation was made to the National Steering Committee for the National Curriculum Framework, 2022 on behalf of Jeevan Vidya / Madhyasth Darshan efforts under Divya Path Sansthan. The committee was desirous of specific, practicable inputs. The document, presentation and other material submitted is attached herein.
A brief note in hindi follows
आप नमस्ते,
30 May बैंगलोर में नेशनल स्टीयरिंग समिति फॉर करिकुलम फ्रेमवर्क के सामने दर्शन की बात रखने का अवसर मिला |
१) उपस्थित चेयरमैन कस्तूरीरंगन, अज़ीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी के VC , दिल्ली से NIEPA के चेयरमैन पंतजी, जामिआ के VC नजमा अख्तर और टेक्निकल समिति के १२ लोग थे
२) रामकृष्ण मिशन, आर्ट ऑफ़ लिविंग, सत्य साई, DAV , २ इस्लामिक ट्रस्ट, चर्च ऑफ़ साउथ इंडिया , इत्यादि के हेड्स आये थे |
३) १३ मिनट में एक ही थीम पर हमने रखा – मानव का अध्ययन, मानव लक्ष्य: multidisciplinary and holistic living (स्लाइड १) | मानव के जीने के आयाम > तृप्ति के स्तर > पूरा करने हेतु वस्तु > वस्तु का स्रोत = ज्ञान-विवेक-विज्ञान > के अर्थ में सब्जेक्ट्स = होलिस्टिक > से निश्चित मानवीय आचरण | साथ में सामाजिक नियम की बात एवं परिवार एवं समाज में जीने को योग्यता पर बात रखा | कुछ लोगों को यह अच्छा लगा | अन्यों की प्रस्तुति प्रक्रिया पर रही (समिति वही चाहते थे), अपना वस्तु पर रहा | यद्यपि यह स्टेज (Philosophy/Direction of Education) उनके पॉलिसी चर्चा पर पूरा हो चूका था – 2019.
Guidelines for inputs-Jeevan Vidya – Divya Path Sansthan v3
Concept Note for Higher Education
Divya Path Sansthan, presentation
divya path sansthan summary of work as of march 2022