Oct 092018
दो वर्षीय द्वीमासिक मध्यस्थ दर्शन अध्ययन शिविर (अंश कालीन)
हर 2 महीने में 8 दिन का सत्र होगा, उस माह के तीसरे से चौथे रविवार(अंश कालीन)
(पहला सत्र: 19 से 25 नवंबर 2018)
उद्देश्य:
- अध्ययन क्रम में शिविरार्थियों में मध्यसथ दर्शन की मूल अवधारणाओं की सूचनाओं का स्थिर होना।
- सूचनाओं के आधार पर शिविरार्थिय़ों में मानवीयता पूर्वक जीने के प्रति सहमती एवं निष्ठा बनना।
अवसर:
- अध्ययन क्रम में मध्यस्थ दर्शन सह-अस्तित्ववाद के सभी पुस्तक (4 दर्शन, 3 वाद, 3 शास्त्र एवं परिचय पुस्तकों) का पठन (शास्त्राभ्यास) व प्रबोधक द्वारा स्पष्टिकरण पाने का अवसर।
- देश भर से विभिन्न प्रबोधाकों को सुनने का अवसर।
- मध्यस्थ दर्शन से प्रेरित अनेक व्यक्तियों, परिवारों से मिलने व बातचीत करने का अवसर।
अपेक्षा
- प्रतिभागियों ने ‘प्राथमिक परिचय शिविर’ किये हुए हों।
- अभ्युदय संस्थान, अछोटी में आयोजित किसी भी शिविर में भोजन व रहने का खर्च ₹150 प्रति दिन अाता है, सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि इस खर्च को स्वयं वहन करें।
- शिविर सत्र में प्रारंभ से भागीदारी करें, हर सत्र को सभी प्रतिभागियों के साथ समय पर शुरु व पूरा करने की अपेक्षा है।
- प्रतिभागियों से अपेक्षा है कि वे अभ्युदय संस्थान व प्रबोधकों को शिविर सफल बनाने में सहयोग बनाये रखें
पंजीयन एवं संपर्क:
हर प्रतिभागी को शिविर में आने के लिये नीचे दिये लिंक पर उपलब्ध फार्म के द्वारा पंजियन कराना अनिवर्य है।
रेजिस्ट्रेशन फार्म: https://goo.gl/5zUf2k
नीचे दिये संपर्को से आवश्यकता पड़ने पर बातचीत की जा सकती है।
- सुरेंद्र पाल भाई – 9340485722,
- अशोक गोपाला भाई – 6396038814
ठहरने की व्यवस्था
अभ्युदय संस्थान में ठहरने हेतू सामन्य सुविधाएँ उपलब्ध हैं, सभी ठहरने के कमरों में साझा रूप में ही व्यवस्था है। कमरों के आकार के आधार पर प्रत्येक कमरे में 3 से 6 पलंग होते हैं। भोजन भी सामान्य ही रहता है, सुबह नाश्ता, दोपहर व रात्री में भोजन, दिन में दो बार चाय/पेय की सुविधा रहती है।
अभ्युदय संस्थान कैसे पहुंचना है
- अभ्युदय संस्थान, कुमहारी-अहीवारा मार्ग पर कुमहारी चौक से 12.5 कि.मी. की दूरी पर मुख्य मार्ग पर ही दाहिने अोर स्थित है। कुमहारी की अोर से आने पर 11 कि.मी. पर मुर्मुन्दा गांव से अहिवारा की अोर 1.5 कि.मी. पर संस्थान दाहिने अोर स्थित है।
- कुमहारी चौक, रायपुर- भिलाई मार्ग पर रायपुर से 14 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। रायपुर से भिलाई जी-ई मेन रोड पर टोल नाका से कुमहारी चौक 2 कि.मी. की दूरी पर स्थित है।
- कुमहारी चौक से अहिवारा-धमधा की अोर जाने वाले बस, आटो आदी के माध्यम से संस्थान तक पहुँचा जा सकता है।
- रायपुर स्टेशन से अहिवारा-धमधा होकर जाने वाली बस, आटो, टैक्सी के माध्यम से संस्थान तक पहुँचा जा सकता है।
- रायपुर हवाई अड्डे (airport) से कुमहारी चौक तक ए.सी. बसे उपलब्ध हैं। रायपुर एयरपोर्ट से टैक्सी के माध्यम से भी संस्थान पहुँचा जा सकता है।
- गूगल मैप लिंक – https://goo.gl/maps/3sjRVG82m2Q2
साथ लाने की सामग्री:
- मच्छर दानी व मच्छरों से बचने के अन्य साधन
- आवश्यक दवाइयाँ
- कापी एवं पेन
- पानी की बोतल
- टाॅर्च
- छाता एवं रेनकोट (बरसात के मौसम में)
- साफ़ चादर (2)
October 9, 2018
Uncategorized