२५ वा जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन 3,4, 5 फ़रवरी 2023 , नागपुर
स्मृति भवन, रेशमबाग, नागपुर (शुक्रवार से रविवार 5 बजे पर्यंत)
25 वा जीवन विद्या सम्मेलन में आपका हार्दिक स्वागत है ! इस बार सम्मेलन का मुख्य विषय-वस्तु “दर्शन पर आधारित शिक्षा सार्वभौम कैसे हो ?” प्रस्तावित है| सम्मेलन के मुख्य सत्र “शिक्षा” पर केन्द्रित रहेंगे| इसी के साथ देश भर के मित्रों से उनके अनुभव सुनना, बच्चों एवं युवकों से प्रेरणा दाई सत्र भी रहेंगे |
सम्मेलन के “रजत जयंती” के शुभ अवसर पर हम सभी उत्सुक हैं – मध्यस्थ दर्शन के सन्दर्भों पर एक विशेष प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक संध्या का आयोजन प्रसतावित है |
तीन दिवसीय कार्यक्रम – कृपया अपने सुझाव jvsammelan@gmail.com पर भेजें
पंजीकरण पत्र – Registration Form (पंजीकरण फ़ोरम भरने के पूर्व अपने यातायात की जानकारी साथ रखें। फ़ोरम filling में यह आवश्यक सूचना है)
पूर्व सम्मलेन के झलक – YouTube Video
जीवन विद्या सम्मेलन मार्गदर्शिका (सम्मेलन का स्वरूप एवं निर्णय प्रक्रिया)
जीवन विद्या सम्मलेन मार्गदर्शिका – उद्देश्य:
“मानवीय संस्कृति के अर्थ में विधि के स्थापन के उद्देश्य से किया गया प्रचार, प्रदर्शन, योग्यता अर्जन एवं उत्सव | अर्थात, सम्मेलन शिक्षा, अध्ययन, आचरण के लिए प्रोत्साहन देता है
उपरोक्त उद्देश्य से निम्न तीन धाराएं सम्मेलन में दृष्टि गोचर होते हैं:
- सूचना प्रसारण एवं आगामी योजना
- योजना के ५आयाम में देश भर में केंद्र, समूहों के गति विधियों की संक्षिप्त जानकारी
- आगामी लोकव्यापीकरण योजना पर चर्चा, विचार-विमर्श
- विचार विमर्श एवं योग्यता अर्जन:
- प्रस्तुतियों द्वारा मंच से व्यक्त होकर नवीन अध्येयताओं के लिए योग्यता अर्जन का अवसर
- नवीन दिशाओं में विचार विमर्श के अवसर
- मैत्रीमिलन, संपर्क के लिए अवसर :
- देश भर के मित्रों से परिचय, एक दुसरे का सम्पर्क, जुडना, उत्साहवर्धन
- विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों की जानकारी, जुड़ना (networking), जिम्मेदारी वहन करने का अवसर
जीवन विद्या राष्ट्रिय सम्मेलन के रूप रेखा में निम्न वर्गों को ध्यान में रखना आवश्यक है
- ‘समाज’ के लोग – दर्शन के प्रचार के रूप में
- नवीन परिचित साथी – सुचना तथा उत्साह वर्धन
- अध्येयता – मंच से योग्यता अर्जन तथा जिम्मेदारी वहन
- अध्ययनशील प्रौढ़ मित्र – मार्गदर्शन तथा प्रोत्साहन देवें
यदि form को online भरने में कोईच कठिनाई आ रही हो या नहीं भर पा रहें हो तो निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें
- अशोक बाहेती 9422105151
- शालिनी अरोरा 9422805479