Dec 142016
 

सम्मानीय  मित्रवर,                                  * For English, click here
सादर नमस्कार !

जैसा कि आप को विदित ही होगा कि इस बार (२०१६) के जीवन विद्या राष्ट्रीय
सम्मलेन से पूर्व, सरदारशहर में ११ और १२ नवम्बर की गोष्ठी में ५०
मित्रों द्वारा सम्मिलित रूप से खुले दिमाग से यह विचार किया गया कि
अध्ययन व अभियान को और अधिक अच्छे से कैसे चलाया जाये। इसमें इस विषय पर
भी थोड़ी चर्चा हुई कि बाबाजी के देहांत के बाद अध्ययन व अभियान की दिशा
की ज़िम्मेदारी अब जीवन विद्या परिवार पर है। यह परिवार मध्यस्थ दर्शन को
अध्यनरत व जीने में प्रयासरत व्यक्तियों, परिवारों व केंद्रों/संस्थानों
का समूह है।
अध्ययन व अभियान की आगे की दिशा, कार्यक्रम व क्रियान्वयन के सन्दर्भ में
इस बात की आवश्यकता लगी कि हम सब एक दूसरे से अपने विचार साझा कर पाएं।
सम्मलेन में कुछ सदस्य अपने विचारों/सुझावों को  लिखित में दे पाए।
मीटिंग के अंत में यह तय हुआ कि जो मित्र मीटिंग में किसी वजह से नहीं आ
पाए हैं, या जो मित्र अपने सुझाव उस समय नहीं दे पाए या जो अपने दिए हुए
सुझावों में कुछ और जोड़ना या घटाना चाहते हैं, उन सभी से सुझाव प्राप्त
किये जाएँ। सभी के विचार महत्वपूर्ण हैं। एक जिम्मेदार टीम इन सुझावों को
व्यवस्थित ढंग से पढ़ेगी एवं  उसके सारांश को आप सबके साथ शेयर करेगी. इन
सुझावों से जो भी कार्यक्रम (एक्शन प्लान) निकलेगा/ बनेगा, उसको भी आप के
साथ शेयर किया जायेगा।
विद्या परिवार के सभी सदस्यों से विचार व सुझाव को एकत्रित करने के लिए
एक सुझाव प्रपत्र  को तैयार किया गया है। इस सुझाव प्रपत्र में व्यक्तिगत
अध्ययन व अभ्यास, ३ योजनाओं, अभियान व कार्यक्रम  के लिए सुझाव व
व्यक्तिगत भागीदारी का वर्णन है, जिससे इसका संकलन होकर यह सभी के लिए
उपलब्ध हो पाएगा। यह आगे के चर्चाओं के लिए भी उपयोगी होगा। इस प्रपत्र
को आप निम्न प्रकार से भेज सकते हैं:

  1. ऑनलाइन फॉर्म भरें : यहाँ क्लिक करें  

  2. ईमेल द्वारा   लिख भेजें (jvsammelan@gmail.com)

  3. पोस्ट के द्वारा (  Ankit Pogula D-59, Defence Colony, New Delhi – 110024.)

  4. लिखित रूप में देवें: किसी नजदीकी केंद्र पर जैसे अछोटी, इंदौर, कानपुर, बिजनौर आदि पर

आशा है कि हम सबने जो यात्रा आदरणीय नागराजजी के मार्गदर्शन/छत्रछाया में
प्रारंभ की है, उससे  हम मिलकर मंजिल तक पहुँच ही जाएँगे!
कृपया अपने सुझाव  १४ जनवरी, २०१७ तारीख तक देने का कष्ट करें ।

धन्यवाद
प्रयास संयोजन समिति


Invitation for Suggestions for the Jeevan Vidya Program

Dear Friends,

A meeting was held with about 50 people prior to the Rajasthan Jeevan Vidya confluence. There was a discussion on what we need to collectively do for the Jeevan Vidya program going ahead. Suggestions were invited.

This is an opportunity for you to send in your suggestions as well on various aspects of the program, like:

  • public education – intro and study workshops
  • schools and higher education
  • sammelan
  • coordination amongst various centers
  • mutual assistance for study & practice

Please send in your suggestions to jvsammelan@gmail.com

 December 14, 2016  News & Events