Oct 042017
 

सम्मेलन आमंत्रण

प्रिय मित्रजन,
सादर प्रणाम!

आपको यह विदित होगा कि जीवन विद्या का २२वाँ वार्षिक सम्मलेन दिनांक 8 से 10 दिसम्बर 2017 को काशी नगरी (वाराणसी), उत्तर प्रदेश में आयोजित होगा | वाराणसी एक ऐतिहासिक शहर होने के कारण, सम्मेलन से 1 दिन पहले अर्थात 7 दिसंबर 2017 को काशी दर्शन (वैकल्पिक) की व्यवस्था भी की गयी है |

 

 

सम्मलेन प्रारम्भ होगा 8 दिसम्बर को प्रातः 9:15 बजे से तथा समाप्त होगा 10 दिसम्बर सायं 5 बजे |
काशी दर्शन प्रारम्भ होगा 7 दिसंबर प्रात: 10:00 बजे से |

यह सम्मलेन उद्देश्यपूर्ण मिलन है और सार्वभौम व्यवस्था निहित अखण्ड समाज इसका मुख्य प्रयोजन है | इस वर्ष सम्मलेन का मुख्य विचार बिन्दु है “ज्ञान के प्रकाश में जीने का स्वरुप” | आप सभी का बहुमूल्य योगदान अपेक्षित है | आप सभी सादर आमंत्रित हैं | अपनी उपस्थिति से प्रयोजन को सफल बनाएं |

आपके आगमन की प्रतीक्षा में शुभेच्छा सहित |

कार्यक्रम समिति,
22वाँ जीवन विद्या वार्षिक सम्मेलन, वाराणसी

ध्यान दें : रेलवे के आरक्षण आरम्भ हो चुके हैं |

वाराणसी कैसे पहुंचे ?
वाराणसी आगमन हेतु रेलवे एवं हवाई मार्ग दोनों से यात्रा सम्भव है | यहाँ वाराणसी जंक्शन (BSB 10 कि.मी.) मुख्य रेलवे स्टेशन है, अन्य स्टेशन मंडुवाडीह (MUV 5 कि.मी.) एवं मुगलसराय (MGS 22 कि.मी.) हैं | लालबहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई पत्तन (35 कि.मी.) से विमान भी उपलब्ध है |

संलग्न:- जीवन विद्या कार्यक्रम अभिकल्प व कार्यक्रम रूपरेखा |

सम्पर्क:

7830786365, 7080552996    

jvsammelan.2017@iitbhu.ac.in

Confluence Invitation

Dear Friends,
Greetings of the day….

We are pleased to inform you that the 22nd Annual Jeevan Vidya Confluence is being organized during 8 - 10 December 2017 in Kashi (Varanasi), Uttar Pradesh. The holy city of Varanasi is the cultural capital of India and is a city of historical importance. So there is an arrangement of Kashi Darshan (Optional) for all the participants on 7th December, 2017.

The confluence will start at 9:15 am on 8 December and will end at 5:00 pm on 10 December.
Kashi Darshan (Varanasi Visit) will start at 10:00 am on 7 December.

The main purpose of this confluence is to strive towards universal orderliness & an undivided society. The theme of the confluence is “Way of living in the light of Knowledge”. Your august presence is gracefully awaited with active support & cooperation.

With warm regards awaiting your arrival.

Program Committee,
22nd Annual Jeevan Vidya Confluence 2017, Varanasi

Please Note: Railway reservations have already begun.

How to reach Varanasi?
Varanasi can be reached both through railway and air route. Main railway station is Varanasi Junction (BSB 10 Km), others railway stations are Manduadih (MUV 5 Km) and Mughalsarai (MGS 22 Km). Flights are available from Lal Bahadur Shastri International Airport (35 Km).

Attachment: Program design and Program outline.

Contacts:

7830786365, 7080552996    

jvsammelan.2017@iitbhu.ac.in


 October 4, 2017  Sammelan JV