May 162021
 
सभी को नमस्ते
Covid की situation एक see-saw समान है। कभी हमें लगता है सब ठीक है और हम ऊपर उठ रहे हैं,और कभी लगता है कि नहीं अभी Covid की जकड़ मज़बूत है। इस दौरान हम में से कई उस के चपेट में आ गए हैं। कुछ लोगों की शरीर यात्राएँ समाप्त हो गई हैं,युवाओं को भविष्य अंधकार में दिख रहा है,स्कूल कॉलेज बंद हैं,अब ऑनलाइन क्लैसेज़ थका रही हैं,नौकरी कहीं नहीं है,बुजुर्गों को मृत्यु भय,बुज़ुर्ग क्या सभी को ये भय घर कर लिया है।घर में रहने की आदत नहीं,संबंध समझ नहीं आए,और कोविड का ये syllabus,नियती की ये करवट किसी syllabus में नहीं थे।अब मन कैसे कहाँ लगे ?
काफ़ी चर्चा और सोचने समझने के बाद भी आम लोगों को जीने का स्वरूप समझ नहीं आ रहा है। लक्ष्य क्या रखें समझ नहीं आ रहा है।
आइए प्रकृति की इस करवट में,कैसे स्वयं को खुश रखें Mental healthiness क्या है,क्यूँ ज़रूरी है,क्या सब पा सकते हैं,कैसे इसको समझें,कैसे lockdown में संबंधों के साथ सुखी रहें,कैसे क्या करें कि समाज के लिए उपयोगी हो सकें,प्रकृति की इस करवट को,नियती सहज बोलें? ना बोलें ?
इस सब को समझने के लिए जुड़िए हमसे 17th-23rd May तक,सुबह 9.30-11.30 बजे तक।
प्रबोधक – नीति जैन
सहयोग – नूतन अग्रवाल,शालिनी,ज्योति।
लिंक –
Phone – 78989-02509
 May 16, 2021  News & Events