Apr 302022
 

जीवन विद्या अध्ययन शिविर (एक माह) हापुड़ (NCR)

पुस्तक:  मानव व्यवहार दर्शन 

दिनांक: 11 जुलाई 2022 से 7 अगस्त 2022 

प्रबोधक:

  • 1. श्री सोम देव त्यागी जी (पूरे समय रहेंगे)
  • (11 से 15 जुलाई अध्ययन विंदु शिविर रहेगा)
  • 2. श्री अशोक गोपाला जी (16 से 20 जुलाई)
  • 3. श्री राकेश गुप्ता जी (20 से 25 जुलाई)
  • 4. श्री साधन भट्टाचार्य जी (31 जुलाई से 5 अगस्त)
  • 5. श्री श्रवण कुमार शुक्ल (2 से 7 अगस्त)

स्थान: अभ्युदय संस्थान  (मानवीय शिक्षा शोध एवं अध्ययन केंद्र) धनौरा हापुड़ उत्तर प्रदेश

आधार: मध्यस्थ दर्शन , प्रणेता: ए0 नागराज

लोकेशनhttps://maps.app.goo.gl/8kacHb8cSyKX46u59

– नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 65 किलोमीटर दूरी पर 

– दिल्ली एयरपोर्ट से 75 किलोमीटर की दूरी पर

– रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से कैब की सेवा उपलब्ध है।

– आनंद विहार बस अड्डे से हापुड़ तक की नॉन ए0सी0 बस मिलती है। 

– आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी बस अड्डा है यहां से हर आधे घंटे पर हापुड़ के लिए नॉन ए0सी0 बस सेवा उपलब्ध है।

– हापुड़ से अभ्युदय संस्थान धनौरा की दूरी 3 किलोमीटर है वहां के लिए अम्बेडकर चौक से रिज़र्व ऑटो टैक्सी मिल जाती है।

 नोट:-

– यह अध्ययन शिविर है, जो भी शिविर में आना चाहते हैं उनके लिए कम से कम एक जीवन विद्या परिचय शिविर करना बहुत ही जरुरी है, जो भी परिचय शिविर किये हों कृपया वही रजिस्ट्रेशन करवाये |

– यह एक महीने का आवासीय शिविर है।

– शिविर निःशुल्क है, लेकिन रहने और खाने के लिए योगदान अपेक्षित है।

अपेक्षित योगदान राशि: रु0 250 प्रति व्यक्ति प्रतिदिन (250×30 दिन =7500)

 – शिविर में भाग लेने के लिए योगदान राशि कोई बाधा नहीं है।

– जो लोग इस शिविर में शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित फॉर्म लिंक को भरें | 

फॉर्म का लिंक : https://forms.gle/xgBsoeynUbTdR5cX6

 – फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होने पर कृपया नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

अध्ययन सामग्री: bit.ly/adhyayanpathan 

आमंत्रण कर्ता / संपर्क:

1. श्री विनुभाई मांडविया (सूरत) – 98258 05054

2. श्री कमल मंगल जी (अहमदाबाद) – 96240 00855 

3. श्री दशरथभाई पटेल (अहमदाबाद) – 91672 10151

4. श्री सुनील आगीवाल (भीलवाड़ा) – 7727010222

5. श्री संजीव चोपड़ा (दिल्ली) –  9811141311

6. श्री सत्य प्रकाश भारत (दिल्ली)- 9990627909

7. श्री अरिस्टो महाजन (दिल्ली) – 9811318494

 April 30, 2022  workshops Tagged with: