Jun 052025
 

जीवन विद्या परिचय शिविर,हिंदी,हरिद्वार, 31 अगस्त से 7 सितंबर|

Location: अनुभवी आश्रम – हरिद्वार (उत्तराखंड)  https://maps.app.goo.gl/XSCQULPm1JY2AwoH7?g_st=iwb

Date:      6 से 11 जुलाई 2025|

Prabodhak: श्री सोमदेव त्यागी व श्री राजेश बहुगुणा|

Language: हिंदी|

Phone/Email: सौरभ सिंघल-9810988770, राकेश शर्मा-9896646880, हिमांशु बहुगुणा-7307111143, राजेश बहुगुणा- 9997187392

Registration Link: https://forms.gle/PzkFuY8ahv2KXSHL6

Invitation Note

[07:05, 03/06/2025] +91 98930 25307: सहर्ष आमंत्रण – जीवन विद्या परिचय शिविर – हरिद्वार

शिविर समय : 31 अगस्त प्रातः 10 बजे से 7 सितंबर साँय 5:00 बजे तक

पंजीकरण लिंक – https://forms.gle/PzkFuY8ahv2KXSHL6

शिविर स्थल :- अनुभवी आश्रम – हरिद्वार (उत्तराखंड) – https://maps.app.goo.gl/XSCQULPm1JY2AwoH7?g_st=iwb

प्रबोधक : श्री सोमदेव त्यागी व श्री राजेश बहुगुणा

1-शिविर में अधिकतम 80 प्रतिभागियों के लिए व्यवस्था है । इसलिए गूगल फार्म द्वारा पंजीकरण अनिवार्य है ।
2-शिविर में 10 वर्ष से नीचे के बच्चों के लिए किसी भी तरह की सहयोग राशि नहीं नहीं जमा होगी । 10 वर्ष से ऊपर सभी बच्चों के लिए व्ययस्क व्यक्ति के तय सहयोग राशि जमा करनी अपेक्षित है ।
3-एक परिवार या समूह के सभी सदस्यों (10 वर्ष से ऊपर) के अलग-अलग फार्म भरना व्यवस्था की दृष्टि से आवश्यक है ।
4-शिविर में प्रबोधन का पक्ष निशुल्क है । भोजन व आवास खर्च प्रति व्यक्ति 3500 रुपये (500 रुपये/दिन) है ।
5-पंजीकरण सुनिश्चित करने लिए भोजन व आवास खर्च को पंजीकरण के साथ ही जमा करना व्यवस्था की दृष्टि से आयोजकों के लिए सुविधाजनक होगा । ताकि भोजन व आवास की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके
6-पंजीकरण राशि निम्न नंबर पर जमा करें। – 8449214770 या prakritisangam@okhdfcbank
7-जमा राशि स्क्रीन शॉट 999 718 7392 पर व्हाट्सअप अवश्य करें ।
8-शिविर स्थल एक आश्रम है अत: आश्रम की नियमों के अनुरूप वस्त्रों का ध्यान रखें
9-शिविर स्थल हरिद्वार बस स्टैन्ड और रेलवे स्टेशन के लगभग 9 किमी की दूरी पर है । जहां के लिए ऑटो/ई-रिक्शा लगातार उपलब्ध हैं

 June 5, 2025  workshops