May 192025
 

अध्ययन अभ्यास शिविर , हिंदी, 15-से 20-August 2025संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस,पालड़ी रोड , विसनगर , गुजरात|

 

अध्ययन अभ्यास शिविर

Location:  संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस , (समर्थ डायमंड), स्टेट हाईवे 215 , पालड़ी रोड , विसनगर , गुजरात , PIN – 384315

Date:              15-August 2025 (शुक्रवार) सुबह 9 बजे से 20-August 2025 (बुधवार) शाम 6:00 बजे तक।

Prabodhak:  श्री महेंद्र भाईजी

Language:  हिंदी|

Phone/Email:  यश भैया – 9998050056

Registration Link: https://shorturl.at/mF1En

Invitation Note

“मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद” के प्रणेता
श्रद्धेय ए. नागराजजी द्वारा प्रतिपादित,

अध्ययन अभ्यास शिविर

इस शिविर में निम्न बिंदुओं पर संवाद एवं स्पष्टता:

– अध्ययन – अभ्यास के प्रक्रिया की स्पष्टता
– ⁠समझने के लिए स्वयं में तीव्र इच्छा कैसे बने?
– ⁠अध्ययन में सफलता के लिए जीवन शक्तियों का अंतर्नियोजन कैसे करें?
– ⁠सुविधा-संग्रह और रहस्यमयी आस्था रूपी वैचारिक फँसावट से से मुक्त कैसे हो तथा समाधान-समृद्धि पूर्वक जीने की निष्ठा कैसे बने?
– ⁠जीने में न्याय, धर्म, सत्य स्थिर करने के लिए अभ्यास कैसे करें?
– ⁠स्व-निरीक्षण की प्रक्रिया क्या है? निरीक्षण, परीक्षण और सर्वेक्षण को सटीकता से कैसे करें?
– ⁠भय-प्रलोभन से मुक्ति और मूल्य-मूल्यांकन पूर्वक जीने का अभ्यास कैसे करें?

दिनांक: 15-August 2025 (शुक्रवार) सुबह 9 बजे से 20-August 2025 (बुधवार) शाम 6:00 बजे तक।

प्रबोधक: श्री महेंद्र भाईजी
भाषा: हिंदी
स्थल: संस्कार सभागृह , समर्थ हाउस , (समर्थ डायमंड), स्टेट हाईवे 215 , पालड़ी रोड , विसनगर , गुजरात , PIN – 384315
गूगल लोकेशन मेप: https://goo.gl/maps/8BTFRCbEPx1CtsfK7

पंजीकरण फॉर्म लिंक: https://shorturl.at/mF1En

शिविर में आने वाले लोग इस टेलीग्राम ग्रुप में इस लिंक द्वारा जुडे: https://t.me/+yUwht_CKRgVjYmE9

==============================

🔸 कार्यक्रम विवरण:

1. दैनिक कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शाम 6:30 बजे तक।

2. सत्रों के बीच जलपान और भोजन का अवकाश रहेगा।

3. हर शाम भोजन से पहले समूह चर्चा होगी।

🔸 शिविर शुल्क:

1. शिविर नि:शुल्क है। आप जानते ही होंगे की इस शिविर के प्रबोधक यह काम केवल अपनी ख़ुशी के लिए सेवाभावसे करते है।

2. शिविरको आर्थिक रूपसे आत्मनिर्भर बनाने हेतु शिविर के संचालन, भोजन और अन्य खर्चों के लिए ₹1500/- प्रति व्यक्ति सहयोग राशि अपेक्षित है।

3. सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए आप सहयोग राशि का अग्रिम (advance ) भुगतान करके आपका स्थान सुनिश्चित करे यहभी अपेक्षित है।
अग्रिम भुगतान करने में असुविधा होने पर यशभैया (9998050056) का संपर्क करे।

🔸 रहने की व्यवस्था:

विसनगर के बाहर से आने वालों के लिए रहने की सुविधा के विकल्प:

1. स्थानीय परिवार के घर (Non-AC):
भोजन + नि:शुल्क रहना = ₹1500/- प्रति व्यक्ति

2. डोरमेटरी हॉल (Non-AC) – ऋषिकेश मार्केट, रोटरी भवन के पास:
भोजन + नि:शुल्क रहना = ₹1500/- प्रति व्यक्ति

3. पर्सनल होटल रूम:
भोजन ₹1500/- प्रति व्यक्ति + होटल का किराया अलग से (यश भैया से संपर्क करें: 9998050056)

🔸 पात्रता और समयबद्ध उपस्थिति:

1. – शिविर में भाग लेने की न्यूनतम पात्रता:
इस अध्ययन अभ्यास शिविर में केवल वही मित्र भाग ले सकते हैं जिन्होंने कम से कम दो – तीन परिचय शिविर पूरे किए हों। यह पूर्व तैयारी इस गहन अध्ययन और अभ्यास प्रक्रिया को समझने में सहायक होगी।

2. – समय पर उपस्थिति:
15 अगस्त को सुबह 8:30 बजे तक समर्थ हाउस, विसनगर पहुँचना अनिवार्य है।
यदि किसी कारणवश आप देर से पहुँचने वाले हैं, तो पूर्व सूचना के लिए यश भैया (9998050056) को कॉल करें। आपको बताया जाएगा कि देर से प्रवेश की अनुमति संभव है या नहीं।

🔸 अन्य जानकारी:

1. शिविर स्थल से रहने के स्थान तक आने-जाने की व्यवस्था स्वयं करनी होगी।

2. पूर्ण लाभ के लिए शिविर की पूर्णकालिक उपस्थिति आवश्यक है।

3. विसनगर के स्थानीय प्रतिभागी भी नाश्ता और रात का भोजन शिविर स्थल पर ही करेंगे।

==============================

👉 पंजीकरण के लिए फॉर्म भरें: https://shorturl.at/mF1En
👉 टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ें: https://t.me/+yUwht_CKRgVjYmE9
👉 यदि टेलीग्राम ग्रुप में नहीं जुड़ सकते तो व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें: https://chat.whatsapp.com/BwT5foSz0bWEfP7JqgxJ4h

➡️ अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
यश भैया – 9998050056

-जीवन विद्या परिवार, विसनगर

All Shivirs

About Jeevan Vidya Shivir

शिविर के पश्चात परिचय पठन सामग्री  /  Resources for after the workshop

 

 

 May 19, 2025  workshops