Oct 302020
 

कार्यक्रम रूप रेखा: Sammelan Schedule

घोषणा

COVID-19  के कारण इस वर्ष का 'जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन' ऑनलाइन किया जायेगा |  यह निर्णय नागपुर आयोजक समिति और देश भर से प्रतिनिधियों के सर्व सम्मति से ली गई है |

भौतिक सम्मेलन २०२१ में नागपुर में ही होगा, जिसे चर्चा कर अगले वर्ष सूचित किया जायेगा |

  • phone: 9422805479, 9422105151
  • email: jvsammelan@gmail.com

ऑनलाइन सम्मेलन डिटेल्स:

तिथि: 20 दिसंबर से 27 दिसंबर

समय: प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30

ब्रॉडकास्ट चैनल : https://bit.ly/uTubeJVP  (Jeevan Vidya Program youtube चैनल  )

कार्यक्रम रूप रेखा: Sammelan Schedule

 

आमंत्रण पत्र

मध्यस्थ दर्शन सहअस्तित्ववाद प्रणेता पूज्य श्री अग्रहार नागराज  द्वारा प्रस्तुत अवधारणा नुसार जीवनविद्या योजना से सहमत देशभर के और विदेश के व्यक्ति,परिवार,संस्था तथा शासन संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिवर्ष वार्षिक संम्मेलन होता आया है। यह वर्ष 25 वा होने से इसे रजत महोत्सव वर्ष कह सकते हैं। यह वर्ष के संम्मेलन का आयोजन महाराष्ट्र में अध्यययनशील परिवार समूह की नागपुर इकाई के सहयोग से नागपुर में करना सुनिश्चित हुआ था। परंतु कोरोना फैलाव के कारण प्रत्यक्ष सम्मेलन रहित किया जा रहा है ।

संम्मेलन के लिए गठित समिति एवं नागपुर इकाई द्वारा देशभर में किया गया संपर्क द्वारा प्राप्त सहमति एवं महाराष्ट्र अध्यययनशील समूह द्वारा सर्वमत से पारित सुझाव नुसार यह संम्मेलन अब ऑनलाइन करने का निश्चित हुआ है। और आगे वर्ष कोरोना फैलाव की रोकथाम होने पर यह संम्मेलन नागपुर में प्रत्यक्ष होने का भी सुनिश्चित हुआ है।

अतः अब यह प्रथम ऑनलाइन संम्मेलन 20 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 के दरम्यान महाराष्ट्र अध्ययनशील समूह द्वारा नागपुर इकाई के संयोजन से, जीवनविद्या प्रोग्राम यूट्यूब चैनल से प्रतिदिन सुबह 6 से 7:30 तक प्रसारित होगा।

यह संम्मेलन आयोजन की प्रक्रिया वैसे ही हो रही है जैसे विगत 8 वर्षों से संम्मेलन रूपरेखा के रूप में सभी को परिचित है। यथाशीघ्र ही संम्मेलन के बारे में संपूर्ण जानकारी को प्रेषित किया जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए यह घोषणा है ताकि आप 20 से 27 दिसम्बर प्रातः 6 से 7:30 , झूम तकनीकी के साथ जीवनविद्या प्रोग्राम यु ट्यूब चैनेल से प्रसारण को देखने का समय आरक्षित रखने का निवेदन है।

संम्मेलन में प्रस्तुतियों की संख्या नुसार सायंकालीन प्रस्तुति का समय भी हो सकेगा जो की अभी निश्चित नहीं हुआ है।

संलग्नक :

 1.वर्ष 2020 के ऑनलाइन तथा 2021 के प्रत्यक्ष संम्मेलन के लिए गठित समिति में सहभागी सदस्यों के नाम।

2. वार्षिक संम्मेलन के लिए अपनायी प्रक्रिया की जनाकरी संबंधी संम्मेलन रूपरेखा।

आइए, यह ऑनलाइन संम्मेलन के साथ ही हम यह वर्ष को रजत महोत्सवी वर्ष के रूप में मनाने का उत्सव को प्रारम्भ करते हुए देशभर में जीवनविद्या के लोकव्यापीकरण के बारे में चर्चा,गोष्ठी,शिविर आदि का आयोजन का शुभारंभ करते हैं।

आप के विनीत
महाराष्ट्र अध्यययनशील समूह
नागपुर इकाई

२०२०-२१ नागपुर सम्मेलन समिति

आयोजन समिति कार्यक्रम प्रबंधक: अशोक बहेती, शालिनी अरोरा

केंद्र एवं स्थानों से प्रतिनिधि:

  1. अछोटी - बालमुकुन्द
  2. बिजनोर /गुजरात - जिगर
  3. कानपुर: अभिषेक कुमार
  4. हापुर /दिल्ली: श्रवण शुक्ल, संजीव चोपड़ा
  5. मानव तीर्थ: मृदु महाजन
  6. रायपुर /छ ग : नीति जैन
  7. छ ग शिक्षक: वेद व्यास, नित्यानंद
  8. दक्षिण: शिव शंकर, थिरुमलाई
  9. महाराष्ट्र: पंकज,  राईकर
  10. देवगड़, झारखण्ड, पूर्वांचल: रमाशंकर, अनीमा दत्त, बिस्वजीत

 

प्रोसेस मेंटरिंग

  • अंकित, रुपाली, कौशल जैन

प्रोसेस आब्जर्वर

  • अजय जैन, वंदना सिंघल

जीवन विद्या राष्ट्रीय सम्मेलन मार्गदर्शिका दस्तावेज पढ़ें

  • सम्मेलन उद्देश्य
  • समिति गठन प्रक्रिया
  • समिति सदस्यों की जिम्मेदारियां
  • कार्यक्रम रूप रेखा मार्गदर्शिका
 October 30, 2020  News & Events, Sammelan JV
en English
X